Samachar Post डेस्क,बिहार :गयाजी स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में आयोजित दो दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशासनिक कार्यशाला ‘मंथन-2025’ का गुरुवार को समापन होगा। समापन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल होंगे और समापन सत्र को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम लगभग दो घंटे तक बिपार्ड परिसर में रहेंगे। इस दौरान वे आईएएस अधिकारियों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों को सुनेंगे और कार्यक्रम से जुड़े अहम बिंदुओं पर विचार साझा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह करीब 10:30 बजे पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से बिपार्ड जाएंगे।
यह भी पढ़ें :घने कोहरे से रांची एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित, कई फ्लाइट रद्द तो कई देरी से रवाना
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी, विकास कार्यों पर मंथन
इस प्रशासनिक कार्यशाला में राज्य के मुख्य सचिव, सभी विभागों के सचिव, मंडलायुक्त और सभी जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को तेज गति से लागू करने की रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यशाला में सामने आए सुझावों के आधार पर जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर काम करेंगे।
PPP और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष सत्र
सम्मेलन के दूसरे दिन PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर एडवाइजर शैलेश पाठक ने पीपीपी मॉडल के जरिए बुनियादी ढांचे के विकास पर मार्गदर्शन दिया। पूर्णिया के जिलाधिकारी ने इस सत्र में प्रस्तुति दी, जबकि ओपन सेशन में अन्य जिलाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए।
पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत Responsive Governance सत्र के साथ हुई थी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। पहले दिन Ease of Doing Business, शहरी विकास और कानून-व्यवस्था जैसे अहम विषयों पर भी गहन चर्चा हुई, जिसमें अधिकारियों और विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट और सुझाव प्रस्तुत किए। समापन सत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा सम्मेलन का औपचारिक वैलेडिक्शन किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post