Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा : जामताड़ा जिले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी राजकुमार मेहता ने सख्त रुख अपनाया है। जामताड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं करने के आरोप में थानेदार संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिहिजाम में ज्वेलरी दुकान चोरी ने खोली पुलिस गश्ती की पोल
25/26 दिसंबर की रात मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित शिर्डी ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई। आरोप है कि गश्ती दल और टाइगर मोबाइल टीम ने निर्धारित तरीके से गश्त नहीं की, जिससे अपराधियों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: चतरा में खूनी संघर्ष: ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत, 4 गंभीर
रात्रि गश्ती टीम और टाइगर मोबाइल के कई जवान निलंबित
मामले की जांच के बाद मिहिजाम थाना की रात्रि गश्ती टीम में शामिल, एएसआई अजय कुमार आरक्षी 567 परमेश्वर मंडल, आरक्षी 206 मनबोध कुमार सिंह साथ ही मिहिजाम टाइगर मोबाइल टीम के आरक्षी निशांत चक्रवर्ती आरक्षी प्रदीप दास को भी निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
SP का सख्त संदेश: लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसपी राजकुमार मेहता ने स्पष्ट कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।