Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान अवैध शराब से लदी एक कार जब्त की। यह कार्रवाई पीपल चौक, पीपल चौक के पास हुई। पुलिस को देखते ही कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें :पाकुड़ में चोरों का आतंक, रेलवे कैंपस के सरकारी क्वार्टर में बड़ी चोरी
कैसे पकड़ी गई कार
थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कार में शराब भरकर नेतरहाट की ओर तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद पीपल चौक पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। एक संदिग्ध कार को रोका गया, लेकिन चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार की तलाशी में कुल 9 पेटी अवैध शराब मिली 3 पेटी व्हिस्की, 4 पेटी रम, 2 पेटी बीयर जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹1 लाख बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने कार और चालक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
महुआडांड़ थाना कांड संख्या 56/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post