Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इस क्रम में लखीसराय जिले में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक प्रशासन ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बालू माफियाओं में अफरा-तफरी देखी गई। सूत्रों के अनुसार, खनन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रातभर कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम को देखते ही अवैध खनन में शामिल लोग अपने ट्रैक्टर और भारी वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :रोहतास में रिश्वत लेते डेटा ऑपरेटर गिरफ्तार, BEO प्रणव कुमार फरार
कई ट्रैक्टर, हाइवा और वाहन जब्त
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, हाइवा और अन्य वाहन जब्त किए गए, जो अवैध रूप से बालू ढो रहे थे। सभी जब्त वाहन पुलिस लाइन और खनन विभाग के परिसर में सुरक्षित रखे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश वाहन बिना वैध चालान और परमिट के चल रहे थे। अब पुलिस इनके मालिकों, ऑपरेटरों और पूरे नेटवर्क की पहचान कर रही है। संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
अवैध खनन पर अब और सख़्ती होगी
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। अवैध खनन वाले इलाकों में नियमित निगरानी बढ़ाई जाएगी। विशेष टीम लगातार गश्त करेगी। ड्रोन सर्विलांस के जरिए रात में भी मॉनिटरिंग की जाएगी। अवैध खनन में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि जिले में बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Reporter | Samachar Post