Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड क्रिकेट टीम ने कप्तान ईशान किशन के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली (SMA) ट्रॉफी 2025 पहली बार अपने नाम कर ली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया।
हरियाणा का टॉस और झारखंड की धमाकेदार बल्लेबाजी
हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने इसका पूरी तरह विरोध किया। कप्तान ईशान किशन ने मात्र 45 गेंदों में शतक बनाते हुए शानदार पारी खेली। उनके साथ कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंदों में 81 रन बनाए। दोनों ने 177 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज ने नाबाद 75 रन जोड़कर टीम का स्कोर और मजबूत किया।
यह भी पढ़ें: BCCI कल करेगी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान
हरियाणा की टीम दबाव में रही
263 रन का लक्ष्य पाने उतरी हरियाणा की टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई। पहले ही ओवर में विकास सिंह ने कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इसके बाद सुशांत मिश्रा ने अर्श रंगा को आउट किया।हरियाणा के बल्लेबाज झारखंड की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। यशवर्धन दलाल ने 22 गेंदों में 53 रन, समंत जाखर ने 38 और निशांत सिंधु ने 31 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।
झारखंड की गेंदबाजी का जलवा
झारखंड की तरफ से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने तीन-तीन विकेट लिए। विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट झटके। शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने पहला SMA ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।