Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। वे बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। राज्यपाल रांची से हेलीकॉप्टर द्वारा बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राज्यपाल वापस लौटे। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त और एसएसपी ने एयरपोर्ट पर उनकी विदाई की।
यह भी पढ़ें: रांची विश्वविद्यालय में पी.जी. कोर्स के लिए आवेदन शुरू, चांसलर पोर्टल से जमा करें फॉर्म
इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।