- राज्यभर से आए लोग अपनी समस्याओं और सुझाव लेकर पहुंचे
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : सोमवार को कांके रोड स्थित सीएम आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम लोग और सामाजिक कार्यकर्ता मिले। इस दौरान लोगों ने सीएम को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।
यह भी पढ़ें: नितिन नबीन की नियुक्ति पर कांग्रेस-झामुमो का भाजपा पर वार, बोले- संगठन में लोकतंत्र नहीं बचा
सीएम ने सुनी समस्याएं और दिया आश्वासन
मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मामलों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी की चर्चा
इसी अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला और नगर स्तर के कार्यकर्ता भी सीएम से संवाद करने पहुंचे। बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और संगठन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।