Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता कुणाल भारतेंदु से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने इस संबंध में खेलगांव थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, 9 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:42 बजे अधिवक्ता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आया। जब अधिवक्ता ने 2:59 बजे उसी नंबर पर कॉल किया, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को राहुल दुबे गैंग का सदस्य बताया और अपना नाम प्रकाश शुक्ला बताया।
यह भी पढ़ें :रंगदारी नहीं देने पर फ्लैट में घुसे बदमाश, लाखों की चोरी और तोड़फोड़
रंगदारी और जान से मारने की धमकी
कॉलर ने सबसे पहले अधिवक्ता का नाम कन्फर्म किया और उनसे जमीन कारोबार से जुड़ी जानकारी पूछी। अधिवक्ता द्वारा स्वयं को हाईकोर्ट का वकील बताने के बावजूद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। आरोपी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर रकम नहीं दी गई तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। खेलगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड और संदिग्ध की पहचान के लिए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
Reporter | Samachar Post