- झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए बड़ी राहत
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को IAS संवर्ग में प्रोन्नति मिलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए 57 अधिकारियों के नामों की सूची संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज दी है।
एक पद के बदले तीन नाम भेजने का नियम
नियमों के अनुसार IAS के एक पद के लिए तीन अधिकारियों के नाम भेजे जाते हैं। इसी प्रावधान के तहत 19 रिक्त पदों के लिए 57 नामों की अनुशंसा की गई है। ये प्रोन्नतियां 2024 की रिक्तियों के विरुद्ध की जानी हैं।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो गांजा बरामद
39वें और 40वें BPSC बैच के अफसर शामिल
UPSC को भेजी गई सूची में 39वें और 40वें BPSC बैच के अधिकारी शामिल हैं। इनमें 39वें बैच के आठ अधिकारी भी प्रोन्नति की दौड़ में हैं।
38वें बैच के अफसर पहले ही हो चुके हैं प्रमोट
इससे पहले 38वें BPSC बैच के पांच अधिकारियों को IAS संवर्ग में प्रोन्नति मिल चुकी है। अब नए नामों पर UPSC की चयन प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।
केंद्र सरकार जारी करेगी अंतिम अधिसूचना
UPSC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) द्वारा IAS संवर्ग में प्रोन्नति से संबंधित अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।
अन्य राज्यों से पीछे है झारखंड
गौरतलब है कि IAS प्रोन्नति के मामले में झारखंड कई राज्यों से पीछे चल रहा है। गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में संबंधित अधिकारियों को फरवरी से मई के बीच ही IAS संवर्ग में प्रोन्नति मिल चुकी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।