- समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार, विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादी
Samachar Post डेस्क, पलामू : उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलग–अलग प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रखीं। DC ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर निष्पक्ष और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राशन नहीं मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
जनता दरबार में हैदरनगर प्रखंड के पतरिया गांव से आई एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और उनकी आजीविका पूरी तरह सरकारी राशन पर निर्भर है। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले दो महीनों से राशन डीलर द्वारा उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, इतिहास रचने वाले पहले वैश्विक नेता बने
मौके पर ही हुई सुनवाई, डीलर को लगी फटकार
DSO प्रीति किस्कू ने जनता दरबार के दौरान ही संबंधित मार्केटिंग ऑफिसर और राशन डीलर से फोन पर बात कर महिला को तुरंत राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया। निर्धारित समय पर राशन नहीं देने पर डीलर को कड़ी फटकार लगाई गई और भविष्य में ऐसी शिकायत दोबारा न आए, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद महिला को आश्वस्त किया गया कि उन्हें उसी दिन राशन मिल जाएगा।
स्थानांतरण समेत अन्य मामलों पर भी सुनवाई
जनता दरबार में विभिन्न सहायक आचार्यों ने निजी कारणों जैसे बच्चों या पति की बीमारी का हवाला देते हुए घर के नजदीक पदस्थापना की मांग को लेकर आवेदन दिए। अधिकारियों ने बताया कि सहायक आचार्यों की पदस्थापना रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत जिला स्तर से की गई है।
कई विभागों से जुड़े आवेदन प्राप्त
इसके अलावा जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध होने अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिए जाने दाखिल–खारिज राजस्व, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा और कल्याण विभाग से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।