Samachar Post डेस्क, जामताड़ा: जामताड़ा के पुराने कोर्ट परिसर को सुव्यवस्थित और विकसित करने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को एसडीएम अनंत कुमार ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ परिसर का स्थल निरीक्षण किया और मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नए साल में नई व्यवस्था की योजना
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि वर्ष के अंतिम कार्यदिवस पर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि नए साल में नई सोच और बदलाव के साथ कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में पुराने कोर्ट परिसर को बेहतर और व्यवस्थित बनाने की योजना पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: हाइवा चालक की झुलसकर मौत, आत्मदाह की आशंका
अधिवक्ता भवन का होगा जीर्णोद्धार
एसडीएम ने बताया कि नए अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित अधिवक्ता भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही लंबे समय से परिसर में व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को भी सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा।
पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर
कोर्ट परिसर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए अलग स्थान चिह्नित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सड़क यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
भारी वाहनों पर समयबद्ध रोक की मांग
निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से गुजरने वाले लिंक रोड पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग रखी। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोर्ट समय में भीड़ अधिक रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, सुरेश सिंह, संजय बर्मन, मुकेश सिंह, पप्पू सिंह, संजय तिवारी, मो. सुफियान सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।