Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा : जामताड़ा में एसडीओ की कार्यशैली को लेकर जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े वकील नाराज हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीओ समय पर आदेश पारित नहीं करते, जिसकी वजह से वादियों और वकीलों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है और मामलों के निपटारे में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
वकीलों के आरोप
अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीओ कई आवेदनों पर समय पर सुनवाई नहीं करते हैं। आरोप है कि कई मामलों में आदेश पारित होने के बाद भी उसकी सूचना कई महीनों तक नहीं दी जाती। मिस पिटीशन पर भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायतें हैं। इससे कोर्ट की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और मुवक्किलों में असंतोष बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: टैगोर हिल की बदहाली: रांची का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार
जिला अधिवक्ता संघ ने लिया निर्णय
शिकायतों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि एसडीओ को ज्ञापन देकर सुधार की मांग की जाएगी। संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कामकाज में सुधार नहीं आया, तो अधिवक्ता एसडीओ कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे।
संघ अध्यक्ष की चेतावनी
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने कहा कि एसडीओ के खिलाफ शिकायतें गंभीर हैं और यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन भी कर सकते हैं। फिलहाल, वकीलों में एसडीओ की कार्यशैली को लेकर गहरा रोष है और स्थिति जल्द ही और गंभीर रूप ले सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।