- गिरते तापमान का असर वन्य प्राणियों पर भी
Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार गिरते तापमान के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का असर आम जनजीवन के साथ-साथ वन्य प्राणियों पर भी देखने को मिल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए टाटा जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है।
बाड़ों और खुले क्षेत्रों में किए गए इंतजाम
जू प्रबंधन ने बाड़ों में रहने वाले जानवरों के लिए बिजली से चलने वाले रूम हीटर लगाए हैं। वहीं खुले में रहने वाले वन्य जीवों के लिए पुआल से अस्थायी छप्पर बनाए गए हैं। जमीन पर भी पुआल बिछाया गया है ताकि ठंड का असर कम हो सके। ठंडी हवा से बचाव के लिए बाड़ों की जालियों पर मोटे पर्दे लगाए गए हैं। पक्षियों के पिंजरों के बाहर बड़े बल्ब लगाए गए हैं, जिससे तापमान नियंत्रित रखा जा सके।
यह भी पढ़ें: झारखंड को मिलेगी नई मेडिकल यूनिवर्सिटी, मांडर के ब्राम्बे में बनेगा स्थायी परिसर
पार्क में मौजूद जानवरों की संख्या
टाटा जूलॉजिकल पार्क में फिलहाल 4 बाघ, 3 शेर, 7 तेंदुए, 2 भालू, 22 बंदर, 7 लंगूर, 2 इमू पक्षी, 5 घड़ियाल, 3 मगरमच्छ और 1 हिप्पोपोटेमस मौजूद हैं। इसके अलावा हिरण, मोर और विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी पार्क में रखे गए हैं।
ठंड को देखते हुए खान-पान में बदलाव
जू के डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि ठंड के मौसम में जानवरों के भोजन में भी बदलाव किया गया है। मांसाहारी जानवरों को अब पूरे सप्ताह मांस दिया जा रहा है, जबकि अन्य मौसम में उन्हें सप्ताह में एक दिन उपवास कराया जाता है। शाकाहारी जानवरों को गुड़, मिक्स मिनरल, खल्ली, मूंगफली और बादाम दिए जा रहे हैं। साथ ही सभी जानवरों को मल्टी विटामिन भी दिया जा रहा है।
वेटनरी टीम रख रही है लगातार निगरानी
जू प्रबंधन के अनुसार, सुबह के समय जानवर धूप में रहते हैं और शाम होते ही हीटर और बल्ब चालू कर दिए जाते हैं। वेटनरी टीम लगातार सभी जानवरों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है।
पर्यटकों की अच्छी मौजूदगी
जू प्रबंधन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग दो हजार पर्यटक टाटा जूलॉजिकल पार्क घूमने आते हैं। उल्लेखनीय है कि यह एक गैर-सरकारी पार्क है, जिसका संचालन टाटा स्टील द्वारा किया जाता है। पार्क में जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सभी गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है। यहां करीब 370 वन्य प्राणी मौजूद हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।