Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एनएच-33 के किनारे डिमना रेजीडेंसी के पास स्थित एक आरओ प्लांट में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें और काला धुआं दूर से दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, प्लांट में मौजूद एक कर्मचारी चूल्हे पर खाना बना रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी पास रखे सामान पर गिर गई, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे आरओ प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में प्लांट में रखे पानी के जार, मोटर, पाइप, बिजली के उपकरण और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। शुरुआती आकलन के मुताबिक, इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें :चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी, नेपाल से 6 नाबालिगों का सफल रेस्क्यू
दमकल ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Reporter | Samachar Post