Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर भारतीय ओबीसी विचार मंच की ओर से एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान ओबीसी समुदाय के संवैधानिक अधिकारों के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया।
सभा का नेतृत्व और संचालन
सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राम बल्लभ साहु ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष विजय यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महामंत्री सुजीत शर्मा ने विषयवस्तु प्रस्तुत करते हुए की।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी आज पहुंचेंगे धनबाद
जाति प्रमाण पत्र और आरक्षण पर जोर
कार्यकारी अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि ओबीसी समुदाय की सबसे बड़ी समस्या जाति प्रमाण पत्र न बन पाना है। उन्होंने सरकार से इस प्रक्रिया को सरल बनाने और प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। अध्यक्ष राम बल्लभ साहु ने इसके लिए खतियान की अनिवार्यता समाप्त करने का सुझाव भी रखा। मंच के प्रवक्ता राजकुमार यादव ने ओबीसी समुदाय से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि अधिकार तभी सुनिश्चित होंगे जब समाज संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करे।
जनसभा में मौजूद प्रतिनिधि और मांगें
जनसभा में विभिन्न ओबीसी जातियों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने जाति प्रमाण पत्र निर्माण में आ रही जटिलताओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही 27 प्रतिशत आरक्षण के पूर्ण क्रियान्वयन की भी पुरजोर मांग की गई। सभा को संगठन सचिव जितेंद्र यादव समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। अंत में सरकार से ओबीसी अधिकारों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग दोहराई गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।