- घटना और प्रारंभिक नुकसान
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर के गोलमुरी, सुखिया रोड स्थित क्वार्टर नंबर 83 में बीती देर रात आग लग गई। राहत की बात यह है कि आग स्थानीय निवासी हसप्रीत सिंह के घर तक ही सीमित रही, लेकिन स्टोर रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 2 से 2.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: पति- पत्नी की गला रेत कर हत्या की कोशिश, पत्नी की मौत
फायर ब्रिगेड की कार्रवाई
आग रात लगभग 10 बजे लगी। पड़ोसियों ने क्वार्टर से उठते धुएं और लपटों को देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्होंने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर स्टेशन की टीम करीब आधे घंटे में आग पूरी तरह काबू में लाने में सफल रही। दमकलकर्मियों के अनुसार आग सबसे पहले स्टोर रूम में लगी थी, जहां पुराने कपड़े, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामान रखे हुए थे। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, किचन के इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य घरेलू वस्तुएं भी जल गईं।
हसप्रीत सिंह ने बताया नुकसान
घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। हसप्रीत सिंह की मां और बहन अस्पताल में इलाज के लिए गई हुई थीं। आग की सूचना मिलने पर हसप्रीत और उनके परिजन अस्पताल से लौटे। हसप्रीत ने कहा, हम घर पर नहीं थे। जब पता चला तो दौड़कर पहुंचे। अंदर का ज्यादातर सामान जल चुका है। यह बड़ा नुकसान है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।