Samachar Post डेस्क, रांची :वंदे मातरम् पर संसद में चल रही बहस के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “पीएम मोदी और उनकी ब्रिगेड द्वारा फैलाया गया झूठ देश के सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें :झारखंड विधानसभा : छात्रवृत्ति, धान खरीद, स्मार्ट मीटर और कोयला बकाया का मुद्दा गर्माया
तीन दिन की बहस के बाद कांग्रेस का दावा
जयराम रमेश के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रीय गीत पर तीन दिनों तक चली चर्चा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने इस विषय पर उपलब्ध आधिकारिक और ऐतिहासिक किताबें नहीं पढ़ीं। उन्होंने दो प्रमुख पुस्तकों के कवर साझा करते हुए यह दावा किया वे किताबें हैं Song of India: A Study of the National Anthem रुद्रांग्शु मुखर्जी, Vande Mataram सब्यसाची भट्टाचार्य। रमेश ने तंज कसते हुए लिखा कि उनसे यह उम्मीद रखना ज्यादा हो जाएगा कि वे इन किताबों को पढ़ेंगे, खासकर तब जब उनका झूठ बेनकाब हो चुका है।
पीएम मोदी के बयान पर विवाद
बता दें कि सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् को “टुकड़ों में बांटा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि वंदे मातरम् पर “झुकने वाली कांग्रेस बाद में भारत के बंटवारे पर भी झुक गई। कांग्रेस ने इन बयानों को “तथ्यों के विपरीत” बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Reporter | Samachar Post