Samachar Post डेस्क, रांची : इंडिगो एयरलाइंस का ऑपरेशनल संकट सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा, जिससे देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बढ़ती उड़ान रद्दीकरण की घटनाओं पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और आज ही इसका जवाब मांगा है। एयरलाइन ने संकेत दिए हैं कि 10 दिसंबर से सेवाएं सामान्य हो सकती हैं।
हैदराबाद और बेंगलुरु सबसे ज्यादा प्रभावित
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की 77 उड़ानें बाधित हुईं, जिनमें 38 इनबाउंड और 39 आउटबाउंड फ्लाइट शामिल हैं। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 127 उड़ानें रद्द की गईं 65 आने वाली और 62 जाने वाली। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि अगला अपडेट शाम 6 बजे जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र: हंगामे के बीच कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
दिल्ली-मुंबई में भी संकट गहराया
दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो ने कुल 134 फ्लाइटें रद्द कर दीं। 75 डिपार्चर, 59 अराइवल इन लगातार कैंसिलेशनों से यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
DGCA का बयान : “मौसम और बढ़ती मांग बड़ी चुनौती”
DGCA ने पायलट संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम, छुट्टियों और शादी के सीजन की बढ़ती मांग कोहरे की शुरुआत इन सबने फ्लाइट ऑपरेशन पर भारी दबाव बढ़ा दिया है। DGCA ने अनुरोध किया कि पायलट देरी और कैंसिलेशन को न्यूनतम रखने में सहयोग करें।
पायलट संगठन ने दिया समर्थन
DGCA की अपील के बाद एयरलाइंस पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि वह DGCA और मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति सामान्य करने और यात्रियों की मदद करने को तैयार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।