Samachar Post डेस्क, रांची :देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है। रोजाना 2300 फ्लाइट ऑपरेट करने वाली और घरेलू विमानन बाजार में 60% हिस्सेदारी रखने वाली इस एयरलाइन का मार्केट कैप 21,000 करोड़ रुपये तक गिर गया है।
यह भी पढ़ें :पटना मेट्रो निर्माण में बड़ी उपलब्धि: पीएमसीएच स्टेशन तक दोनों भूमिगत टनल तैयार
DGCA की बड़ी कार्रवाई- चार फ्लाइट इंस्पेक्टर सस्पेंड
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के संचालन में खामियों की जांच तेज करते हुए चार फ्लाइट इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। जांच समिति में जॉइंट DG संजय ब्रह्माने, डिप्टी DG अमित गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।समिति एयरलाइन की HR पॉलिसी, रोस्टर सिस्टम और पायलटों के ड्यूटी-रेस्ट नियम की समीक्षा करेगी।
यात्रियों को 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर
इंडिगो ने घोषणा की है कि 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा करने वाले प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर दिया जाएगा। वाउचर 12 माह तक इंडिगो फ्लाइट्स में उपयोग किया जा सकेगा। ट्रैवल प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदने वालों को भी रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उड़ान रद्द होने का सिलसिला जारी
संकट का असर उड़ानों पर अभी भी दिख रहा है शुक्रवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 54 फ्लाइट रद्द कर दी गई । गुरुवार को दिल्ली और बेंगलुरु से 200+ उड़ानें कैंसिल की गई। DGCA की कार्रवाई और इंडिगो के मुआवजे के फैसले से उम्मीद है कि यात्रियों की परेशानी कम होगी और एयरलाइन अपनी सेवाओं को जल्दी सामान्य कर सकेगी।
Reporter | Samachar Post