Samachar Post डेस्क, रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच बुधवार की शाम 7 बजे अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दो साल बाद लखनऊ में लौट रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस मैच के लिए स्टेडियम में लगभग 50,000 दर्शक बैठ सकते हैं।
टीमों की तैयारी और खिलाड़ी बयान
भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे। दुबे ने बताया कि ओस के असर को कम करने के लिए टीम गीली गेंद से अभ्यास कर रही है और फील्डिंग पर विशेष ध्यान दे रही है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किये ने कहा कि उनकी टीम पलटवार करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सीरीज में बराबरी लाने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे गयाजी, विकास कार्यों की समीक्षा के लिए की हाई-लेवल बैठक
स्थानीय तैयारी और महत्व
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि इकाना स्टेडियम ने लखनऊ को क्रिकेट का हब बना दिया है। पहले खिलाड़ियों को कानपुर या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब घर पर ही अंतरराष्ट्रीय मैच और प्रैक्टिस उपलब्ध हैं।
मैच रणनीति और स्क्वाड
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 5 मैचों की सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम प्रबंधन टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का निर्णय ले सकता है, ताकि ओस का असर कम किया जा सके।
भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।