Samachar Post डेस्क, पटना : बिहटा स्थित IIT पटना परिसर में 14वां चार दिवसीय इंटर-IIT टेक मीट शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान ने किया। उद्घाटन समारोह में IIT पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भागीदारी
इस टेक मीट में देशभर के 23 IIT संस्थानों से लगभग 2000 छात्र शामिल हुए। उद्घाटन के अवसर पर प्रो. टीएन सिंह ने राज्यपाल को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह राज्यपाल के लिए IIT पटना में आने का पहला अवसर था।
यह भी पढ़ें: सेल यूनिट ठप, बियाडा ने भेजा जमीन खाली करने का नोटिस
राज्यपाल का संदेश
राज्यपाल मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि IIT पटना में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि टेक मीट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर गहन चर्चा होगी और छात्रों को भारत व बिहार के विकास में योगदान करने के तरीकों पर विचार करने का अवसर मिलेगा।
IIT निदेशक का दृष्टिकोण
IIT पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश की कई कंपनियां भी शामिल होंगी। इसका उद्देश्य नए विचारों और योजनाओं के माध्यम से देश के विकास में योगदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि IIT पटना न केवल होस्टिंग करेगा बल्कि छात्रों को बिहार की सांस्कृतिक विशेषताओं से भी परिचित कराएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।