- गोड्डा सांसद को बड़ी कानूनी राहत
Samachar Post रिपोर्टर, गोड्डा : गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया है। यह प्राथमिकी देवघर जिले के मनोहरपुर थाना कांड संख्या 281/23 के तहत दर्ज की गई थी।
हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले की सुनवाई न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ में हुई।
यह भी पढ़ें: पटना नगर निगम खरीदेगा नई कचरा गाड़ियां, 37 प्रतिशत वाहन खराब
बचाव पक्ष ने रखा पक्ष
सुनवाई के दौरान सांसद की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने अदालत में अपना पक्ष रखा और प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की।
गौ तस्कर से मारपीट का था आरोप
निशिकांत दुबे पर गौ तस्कर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने का आदेश दे दिया, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।