Samachar Post रिपोर्टर,हजारीबाग :हजारीबाग जिले के उरीमारी क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के गैंग ने ली है। गैंग की ओर से बुधवार को सोशल मीडिया पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया गया कि फायरिंग दशाई मांझी के घर पर की गई थी। जारी विज्ञप्ति में गैंग ने कहा कि कथित तौर पर फोन कॉल को नजरअंदाज किए जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। बयान में पीड़ित और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें :तुबेद कोलियरी में अपराधियों ने की फायरिंग, कोई हताहत नहीं
आगे भी हिंसा की चेतावनी
गैंग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि आगे भी दबाव बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा सकते हैं, जिसमें वाहन और संपत्ति को निशाना बनाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर और आपराधिक एंगल पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अलर्ट, कार्रवाई की तैयारी
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और डिजिटल सर्विलांस तेज कर दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर जारी धमकी की सत्यता की पुष्टि कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Reporter | Samachar Post