Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर इलाके में गुरुवार सुबह 5 बजे से केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में CRPF के जवान भी तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, यह रेड इलाके में संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए की जा रही है। एनआईए को अंसार नगर में कुछ डिजिटल और स्थानीय इनपुट्स मिले थे, जिनके आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़ें: MMCH में मरीज का ऑनलाइन झाड़-फूंक, डॉक्टर की चेतावनी के बाद रोका गया तंत्र-मंत्र
तलाशी में जब्ती
तलाशी के दौरान एनआईए ने दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की। एजेंसी इन सबूतों की जांच कर संभावित नेटवर्क, वित्तीय लेनदेन और बाहरी/अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का पता लगा रही है।
सतर्कता बरती जा रही
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह छापेमारी हजारीबाग में आतंकवाद से जुड़े संभावित मामलों की गंभीर जांच का हिस्सा है। पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।