Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो इलाके में गुरुवार सुबह चार दिनों से लापता युवक का शव स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया। शव श्यामनगर स्थित छठ घाट के पास पानी में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत उलीडीह थाना पुलिस को दी।मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप साहू के रूप में हुई है, जो रविवार से लापता था।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथपुर तालाब में मिला अज्ञात शव
परिवार में पसरा मातम
शव मिलने की खबर मिलते ही प्रदीप के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दी। वह मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
तीन साथियों से पूछताछ
परिवार का आरोप है कि रविवार को प्रदीप को उसके तीन साथी अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने सभी तीनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि मौत की वजह स्पष्ट की जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।