Samachar Post रिपोर्टर,हजारीबाग :हजारीबाग वन भूमि घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से आज (शनिवार) दूसरे दिन भी पूछताछ की जाएगी। विनय सिंह फिलहाल हजारीबाग जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें :देवघर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
पहले दिन ढाई घंटे तक चली पूछताछ
शुक्रवार को ACB ने विनय सिंह से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ कांड संख्या 11/2025 से जुड़ी है।अधिकारी कम से कम दो और दिनों तक पूछताछ जारी रखने की तैयारी में हैं, ताकि घोटाले की पूरी परतें खोली जा सकें। इस जांच का सबसे अहम हिस्सा है। आईएएस विनय चौबे की कथित भूमिका बताई जा रही है। घोटाले में उनकी संभावित संलिप्तता और उनसे जुड़े वित्तीय लेन-देन के विवरण का अनुमान है। ACB का मानना है कि विनय सिंह इस केस में मुख्य कड़ी हो सकते हैं, जिनकी जानकारी से बड़े अफसरों और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका सामने आ सकती है।
खाते और लेन-देन की गहराई से जांच
पूछताछ के दौरान ACB निम्न बिंदुओं पर जानकारी जुटा रही है। घोटाले से जुड़े बैंक खातों का विवरण, पैसों के ट्रांजैक्शन का पूरा रिकॉर्ड रकम किसके पास गई और किसने भेजी अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और उनकी भूमिका जांच एजेंसी की मानें तो इस केस में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं, और पूछताछ आगे महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है।
Reporter | Samachar Post