Samachar Post रिपोर्टर,गुमला :झारखंड के गुमला जिले में बोर्ड एग्जाम विजय अभियान को मजबूती देते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विशेष मॉक टेस्ट-II का औपचारिक शुभारंभ किया। यह मॉक टेस्ट 08 से 10 जनवरी 2026 तक दो पालियों में, बिल्कुल बोर्ड परीक्षा के वास्तविक पैटर्न पर आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा का माहौल, समय प्रबंधन और उत्तर लेखन अभ्यास का अनुभव देना है, ताकि वे 03 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में आत्मविश्वास के साथ शामिल हो सकें।
यह भी पढ़ें :गुमला में खुलेगा आदिवासी विश्वविद्यालय, राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया इसे अपना व्यक्तिगत संकल्प
पहले मॉक टेस्ट से मिली दिशा, अब दूसरा टेस्ट और भी खास
इससे पहले नवंबर 2025 में पहला मॉक टेस्ट आयोजित हुआ था, जिसमें छात्रों की विषयवार तैयारी, उत्तर लिखने की क्षमता, परीक्षा अनुशासन का मूल्यांकन किया गया था। टेस्ट के आधार पर कमजोर छात्रों की पहचान कर स्कूल स्तर पर विशेष कक्षाएं चलाई गईं, जिससे उनकी तैयारी में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। मॉक टेस्ट-II में वे सभी विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2026 का फॉर्म भरा है। खास बात यह है कि पहले टेस्ट में कमजोर पाए गए छात्रों के लिए इस टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।
DEO ने दिए सख्त मूल्यांकन निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने निर्देश दिया है कि कमजोर छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का तेज़ और गहन मूल्यांकन हो। कमियों की पहचान कर तुरंत सुधारात्मक रणनीति लागू की जाए। मॉक टेस्ट के बाद 15 से 30 जनवरी 2026 तक जिले में विशेष सुधार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अतिरिक्त कक्षाएं, रिवीजन और रिपीट प्रैक्टिस, मॉडल प्रश्नों पर फोकस, व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि हर छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सके।
प्रशासन + शिक्षा विभाग + स्कूल = परीक्षा विजय की रणनीति
जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मॉक टेस्ट उपस्थिति सुनिश्चित करें। कमजोर छात्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान दें। परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन और अनुशासन का अभ्यास कराएं। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की इस संयुक्त पहल का लक्ष्य है कि गुमला के छात्र 2026 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दें और जिले का नाम रोशन करें।
Reporter | Samachar Post