Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन न्यू टाउन हॉल में भव्य रूप से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। राज्यपाल ने समारोह के दौरान 164 पीएचडी धारकों और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
दीक्षांत केवल डिग्री नहीं, जिम्मेदारियों की शुरुआत : राज्यपाल
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का एक अहम पड़ाव है। यह केवल डिग्री प्राप्त करने का क्षण नहीं, बल्कि समाज और देश के प्रति नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करने की शुरुआत है।
यह भी पढ़ें: Good Governance Week: पाकुड़ सदर अंचल कार्यालय में मंईयां कक्ष, ऊर्जा कक्ष और हेल्प डेस्क का शुभारंभ
शोध और नवाचार पर देने की जरूरत : गंगवार
राज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा को सिर्फ डिग्री तक सीमित नहीं रखा जा सकता। छात्रों को शोध, नवाचार और नए विचारों पर काम करना चाहिए, ताकि शिक्षा समाज और राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सके।
समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान
उन्होंने छात्रों से अपील की कि हर शिक्षित व्यक्ति कम से कम एक बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी जरूर ले। इससे निरक्षरता, असमानता और सामाजिक विषमता जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी।
विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित करने के प्रयास जारी
मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र को नियमित करने और रिक्त पदों को भरने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया अगले महीने तक पूरी होने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।