Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जगसीमर निवासी उपेंद्र यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बीती देर शाम वह चतरो बाजार से घर लौट रहे थे, तभी फतेहपुर के पास उनकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद घर में मातम पसरा है और परिजन लगातार रो-रोकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :पाकुड़ के अनुसूचित आवासीय विद्यालय में छात्रों का गंभीर आरोप: खराब भोजन और दुर्व्यवहार की शिकायतें बढ़ीं
ग्रामीणों का आक्रोश- सड़क जाम
घटना से नाराज ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि उपेंद्र यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मानवीय और तकनीकी दोनों आधारों पर। उन्होंने कहा, अगर हत्या की बात सही पाई गई तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बावजूद ग्रामीण सड़क पर डटे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन जारी है।
Reporter | Samachar Post