Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :गिरिडीह पुलिस ने SP डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर 29 दिसंबर 2025 को की गई छापेमारी में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए। साइबर थाना में कांड संख्या 43/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपी खुशबिंद अंसारी, आलमगीर अंसारी, मो. सरफराज अंसारी है। बरामद किए गए सामान में 8 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल, 2 ATM कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 PAN कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस अन्य आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री मिली।
यह भी पढ़ें :रामगढ़ पुलिस का New Year प्लान: 31 दिसंबर रात से 1 जनवरी तक हाई अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर कड़ी निगरानी
कैसे करते थे ठगी?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे Google पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करते थे। खुद को PhonePe, Paytm, Samsung Service, AC/Fridge Service आदि का अधिकारी बताकर कॉल उठाते थे। लोगों से ATM ब्लॉक, डेबिट अपडेट, KYC अपडेट के नाम पर डिटेल लेते थे। फर्जी APK डाउनलोड करवाकर मोबाइल एक्सेस हासिल करते और बैंक खाते खाली कर देते थे। अब तक मो. सरफराज अंसारी ने ₹60 लाख तक की ठगी की है। वही आलमगीर अंसारी ने ₹25 लाख की ठगी की। सरफराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ और झारखंड में पहले से कई साइबर केस दर्ज हैं।
अनजान कॉल या कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें- पुलिस
गिरिडीह पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि अनजान कॉल या कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें। किसी भी लिंक/एपीके को डाउनलोड न करें। साइबर ठगी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल को दें।
Reporter | Samachar Post