- गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को ‘प्रतिबिंब पोर्टल’ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो मोबाइल, आठ सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस के अनुसार ताराटाड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर, उसरी नदी पुल के पास आरोपियों ने मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन ठगी की। पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) आबिद खां के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल ने तुरंत कार्रवाई की।
आरोपियों की पहचान और पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी रोहित कुमार शर्मा (19) और रंजीत कुमार यादव (26) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप्स पर रैंडम नंबर डालकर सक्रिय यूपीआई खातों की जानकारी निकालते थे। फिर कॉल करके खुद को बैंक या कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताते और लोगों से ठगी करते थे।
यह भी पढ़ें: ईडी समन अवहेलना मामला: सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, अगली तारीख 15 जनवरी 2026
ठगी की रकम और ट्रांसफर तरीका
ठगी की गई रकम वे ‘Lotus Ne’ नामक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
मामला साइबर थाना में कांड संख्या 41/2025 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और ठगी की तकनीक की जांच कर रही है। गिरिडीह पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर बैंक या निजी जानकारी साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।