Samachar Post रिपोर्टर,दुमका :दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में रखे गए लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सिरप (कोरेक्स) चोरी होने से हड़कंप मच गया है। यह कफ सिरप पुलिस ने 16 दिसंबर को कुसुमडीह इलाके में स्थित एक कमरे से जब्त किया था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब्ती के बाद कमरे में ताला लगाकर उसे सील कर दिया था। लेकिन शनिवार देर रात माफियाओं ने शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की और वहां रखे सभी कफ सिरप चुरा लिए। चोरी के बाद आरोपियों ने शटर पर नया ताला लगा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
यह भी पढ़ें :झारखंड में पुलिस भवन और बैरक निर्माण को मिली 34 करोड़ से अधिक की मंजूरी
जांच में जुटी पुलिस
सुबह स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस, अंचलाधिकारी (सीओ) और ड्रग विभाग के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में जब शटर खोला गया तो अंदर से सारा जब्त कफ सिरप गायब मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कफ सिरप माफिया की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की निगरानी में चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Reporter | Samachar Post