Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड ने देर रात भारी उत्पात मचाया। पांच हाथियों का यह झुंड, जिसमें एक बच्चा हाथी भी शामिल था, गिरिडीह जिले के पीरटांड़ क्षेत्र से टुंडी पहुंचा।
दलुगोड़ा गांव में देर रात हमला
हाथियों ने डंडाटांड़ के रास्ते दलुगोड़ा गांव में प्रवेश किया और रामलाल मुर्मू के घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखी धान की फसल को खा लिया, जबकि बाकी अनाज को बिखेर दिया।
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले बिहार पुलिस की शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी
परिवार बाल-बाल बचा
घटना के समय घर में रामलाल मुर्मू की पत्नी चंदोली मुर्मू और उनकी तीन बेटियां संजोती, सेवान्ती और समिता सो रही थीं। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गईं। रामलाल उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे।
मशालचियों ने हाथियों को खदेड़ा
घटना की सूचना मिलते ही मशालचियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से बाहर निकालकर चीना पहाड़ी की ओर भेजा गया।
मुआवजे की मांग
भाजपा टुंडी मंडल अध्यक्ष गोविन्द टुडू शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से जल्द मुआवजा देने, साथ ही पीड़ित परिवार को अनाज और गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की मांग की।
इलाके में दहशत
हाथियों के इस उत्पात के बाद पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।