Samachar Post रिपोर्टर, रांची : धनबाद के SNMMCH अस्पताल से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
गायनी वार्ड से नर्स बनकर ले गई महिला
25 दिसंबर को टुंडी के मुनियाडीह थाना क्षेत्र निवासी शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी ने SNMMCH में बेटे को जन्म दिया था। 27 दिसंबर की रात करीब 8 बजे गायनी वार्ड में एक महिला नर्स का भेष बनाकर पहुंची और जांच कराने के बहाने नवजात को अपने साथ ले गई।
देर तक बच्चा नहीं लौटने पर मचा हंगामा
काफी समय बीत जाने के बावजूद जब बच्चा वापस नहीं लाया गया, तो परिजनों ने शोर मचाया। 28 दिसंबर को अन्य मरीजों के परिजन भी हंगामे पर उतर आए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस हरकत में आई।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: कुढ़नी स्टेशन के पास तेज़ रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
CCTV फुटेज से खुला राज
जांच के दौरान अस्पताल के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक महिला को गोद में नवजात बच्चे को ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
भूली से बरामद हुआ नवजात
सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नवजात को भूली इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्चे की हालत पूरी तरह ठीक बताई जा रही है।
बच्चा चोर गिरोह से जुड़े होने की जांच
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना किसी संगठित बच्चा चोर गिरोह से तो जुड़ी नहीं है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।