Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए कछुआ तस्करी के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया। गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस के जनरल कोच से 60 जीवित कछुए बरामद किए गए। मौके से दो तस्करराम दास और हिमांशु वैध को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में थैलेसीमिया मरीजों के आंकड़ों पर हंगामा, प्रदीप यादव व इरफान अंसारी आमने-सामने
कछुआ तस्करी नेटवर्क बेनकाब
पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। तस्कर पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से कछुआ तस्करी कर रहे थे और महीने में दो से तीन बार यह अवैध धंधा चलाते थे। वे कछुओं को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (अतरुलिया थाना क्षेत्र) से 120 रुपये प्रति किलोग्राम में खरीदकर पश्चिम बंगाल के 24 परगना स्थित एक व्यक्ति, कार्तिक साहा, को सप्लाई करते थे।
RPF सख्त, वन विभाग ने दर्ज किया केस
RPF ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया। विभाग ने सभी कछुओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया और तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। RPF अधिकारियों ने बताया कि कछुआ तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है। अधिकारी लोगों को जागरूक करते हुए चेतावनी देते हैं कि वन्य जीवों की तस्करी गंभीर अपराध है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।