Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद के रांगटांड़ स्थित रेलवे अधिकारी के बंगले में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। गार्ड की सूझबूझ से मौके पर एक युवक को पकड़ लिया गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार होगया। गार्ड ने मामले की सूचना धनबाद थाना में दर्ज करवाते हुए बताया कि वो ड्यूटी पर तैनात था तभी दोनों युवक बाउंड्री वॉल को फांद कर अन्दर घुस गया। पंखे चोरी के बाद जब वो दोनों भाग रहे थे तभी गार्ड ने पीछा किया और एक को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान पप्पू दास, भूदा निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में युवक ने भागे हुए अपने साथी का नाम विक्की पासवान जो सिजुआ का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें :जामताड़ा से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता देवघर पहुंचे, जेपी नड्डा के कार्यक्रम में होंगे शामिल
Reporter | Samachar Post