Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद पुलिस को प्रिंस खान गैंग के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गैंग के कुख्यात शूटर दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सरायकेला जिले में की गई छापेमारी में शूटर बमकर चौधरी की भी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस शनिवार को आधिकारिक तौर पर दोनों गिरफ्तारियों का खुलासा कर सकती है।
यह भी पढ़ें :हजारीबाग वन भूमि घोटाला: नेक्सजेन मालिक विनय सिंह से दूसरे दिन भी एसीबी की पूछताछ जारी
शाहबुद्दीन हत्याकांड से जुड़ा मामला
धनबाद पुलिस के सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2024 में प्रिंस खान गिरोह ने शाहबुद्दीन की हत्या की थी। इस हत्या को अंजाम देने वाला शूटर बमकर चौधरी लंबे समय से फरार था। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद शुक्रवार को उसे पकड़ा गया।
दो दिनों से चल रही थी स्पेशल ऑपरेशन टीम
सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों से धनबाद पुलिस प्रिंस खान गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी स्पेशल ऑपरेशन के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर रात की गई तेज़ छापेमारी में दोनों अपराधियों को दबोचा गया। धनबाद पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से प्रिंस खान गैंग की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा और गैंग की कई आपराधिक कड़ियां खुलने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post