Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :शहर को जाम-मुक्त और व्यवस्थित बनाने की दिशा में धनबाद नगर निगम ने मंगलवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को हटाया गया।
यह भी पढ़ें :पुराने कोर्ट परिसर के विकास की तैयारी, SDM ने किया स्थल निरीक्षण
पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण कार्रवाई
अभियान के दौरान सरायढेला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रही, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। यातायात बाधित नहीं हुआ। सड़क पर आवाजाही पहले से ज्यादा सुगम दिखी। नगर निगम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया अतिक्रमण से पैदल यात्रियों और वाहनों दोनों को दिक्कत होती है। यह अभियान नियमित और चरणबद्ध कार्रवाई का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान से सड़कें चौड़ी होंगी। ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनेगा।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें- नगर निगम
प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया कि सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। शहर को बेहतर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
Reporter | Samachar Post