Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एनएच-32 पर छरदारडीह मूसा पहाड़ी पुल के पास बालू लदा अवैध ट्रैक्टर ने बाइक सवार 52 वर्षीय महावीर महतो को कुचल दिया। महावीर अपनी बेटी को बलियापुर परीक्षा दिलाने जा रहे थे।
हादसे का कारण और विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, महावीर और ट्रैक्टर चालक के बीच पहले विवाद हुआ, जिसके बाद चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी और महावीर को कुचलते हुए फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: जामताड़ा: एसडीओ तालाब में वृद्ध की मिली लाश, 13 दिन से लापता थे
ग्रामीणों का गुस्सा और सड़क जाम
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एनएच-32 को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अवैध बालू परिवहन पर नजर नहीं रख रहा, जिससे बालू लदे ट्रैक्टर दिन-रात तेज गति से सड़कों पर दौड़ते हैं।
पुलिस जांच
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।