Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी आज झारखंड के धनबाद दौरे पर पहुंचेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कोयला विभाग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बीसीसीएल और कोयला परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री धनबाद में बीसीसीएल सहित कई प्रमुख कोयला परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान परियोजनाओं की प्रगति, उत्पादन स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: SAP के पूर्व सैनिक नहीं कर सकते सेवा विस्तार का दावा
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का भी करेंगे दौरा
कोयला मंत्री अपने धनबाद प्रवास के दौरान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का भी दौरा करेंगे, जहां वे संस्थान के शैक्षणिक और शोध कार्यों की जानकारी लेंगे।
रांची से हैदराबाद होंगे रवाना
समीक्षा और दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री शाम को रांची पहुंचेंगे और वहीं से सीधे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कोयला परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लेना और भविष्य के विकास कार्यों की रूपरेखा तय करना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।