Samachar Post रिपोर्टर, रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के नव-प्रोन्नत IPS अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सीएम ने सभी अधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके पदोन्नति पर बधाई दी। शिष्टाचार भेंट में शामिल नव-प्रोन्नत अधिकारी थे राम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा, दीपक कुमार। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह पदोन्नति उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का नतीजा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकारी भविष्य में भी राज्य की सेवा पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।
यह भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विकास योजनाओं की जानकारी दी, विपक्ष पर साधा निशाना
राज्य की कानून व्यवस्था मजबूत करने का भरोसा
इस अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा भी उपस्थित रहे। दोनों ने नव-प्रोन्नत IPS अधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा। नव-प्रोन्नत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगे।
Reporter | Samachar Post