Samachar Post डेस्क, रांची :मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में भीषण सड़क हादसे में एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर सागर कानपुर हाईवे पर हुई। जहां एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौत होगई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मौके से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें :झारखंड में फार्मेसी शिक्षा की सच्चाई; अबतक 65 कॉलेजों की जांच, 20 से ज्यादा पर ताले की नौबत
पुलिस ने सभी पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग सतना से शाहगढ़ जा रहे थे तभी ये घटना होगई। वहीं मौके से ट्रक चालक फरारन होने में असफल रहा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।हादसे की जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post