Samachar Post रिपोर्टर,चतरा :चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित पांडेयमहुआ में इंदु फ्यूल पेट्रोल पंप पर रविवार रात करीब 12:40 बजे 5–6 नकाबपोश अपराधियों ने रिवॉल्वर के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें :SNMMCH से नवजात चोरी का मामला, 12 घंटे में पुलिस ने दिखाई तत्परता
कैसे हुई वारदात
बदमाश दो सफेद अपाचे बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। पंप के ऑफिस में घुसकर कर्मियों दयानंद सिंह और सौरभ पांडे को बंधक बनाया। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ऑफिस से ₹3 लाख नकद लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने ऑफिस में लगे CCTV कैमरे, कंप्यूटर, Wi-Fi सेटअप उखाड़ दिया। कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए, जिन्हें बाद में कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। पंप संचालक कविंद्र कुमार ने बताया कि लूट बेहद बेरहमी से की गई।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवा यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच शुरू, तकनीकी साक्ष्यों और आसपास के नेटवर्क के जरिए अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधी इतनी बेखौफ तरीके से लूट कर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Reporter | Samachar Post