Samachar Post रिपोर्टर,चक्रधरपुर :चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों की आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। 20 और 21 दिसंबर को इस रेल क्षेत्र में चार जोड़ी यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वन क्षेत्रों में हाथियों के मूवमेंट के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। रेल प्रशासन ने जिन ट्रेनों को 20 और 21 दिसंबर को रद्द किया है, उनमें शामिल हैं टाटानगर-गुवा मेमू, टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू, , चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, विरमित्रपुर-बरसुन मेमू है।
यह भी पढ़ें :झारखंड में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होगा जल्द, जनवरी में होगा शुभारंभ
विकास कार्यों के कारण भी ट्रेनों पर असर
इसके अलावा विकास कार्यों के चलते टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस और टाटानगर–राउरकेला मेमू के कई फेरे 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगे। वहीं हावड़ा–कांटाबाजी एक्सप्रेस और हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी इसी अवधि में अलग-अलग दिनों में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
यात्रियों को दी गई सलाह
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जांच कर लें। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक समय-सारिणी या हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
Reporter | Samachar Post