Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा :शिक्षा दिलाने के नाम पर नाबालिगों को नेपाल (काठमांडू) में बेचने के मामले में चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नेपाल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर 6 नाबालिगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें :रांची समेत कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट
एसपी अमित रेणु की अहम भूमिका
इस पूरे अभियान में चाईबासा के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की भूमिका बेहद अहम रही। वे बीते कई दिनों से नेपाल प्राधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे और हर स्तर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे थे। रेस्क्यू को लेकर गठित टीम भी लगातार निगरानी बनाए हुए थी।
कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
एसपी के अनुसार, 11 नवंबर 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम रांगामाटी के मुंडा राम जोंको और नारायण कांडेयांग से सूचना मिली थी कि 11 नाबालिगों को नेपाल (काठमांडू) में बेच दिया गया है। इनमें से दो नाबालिग किसी तरह वहां से भागकर अपने घर लौट आए थे। शेष बच्चों को बेहतर शिक्षा का झांसा देकर भक्तपुर स्थित नामोबुद्धा मेडिटेशन एंड एजुकेशनल संस्थान में रखा गया था।
तस्करों की तलाश तेज, एसआईटी कर रही छापेमारी
एसपी अमित रेणु ने बताया कि नाबालिगों को पड़ोसी देश नेपाल में बेचने वाले तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। एसआईटी की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध से जुड़ी सूचना मिलने पर तुरंत नजदीकी थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नंबर 9508243546 पर जानकारी दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
प्रशासनिक समन्वय से बनी एसआईटी
मामले की गंभीरता और अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के कारण इसकी जानकारी चाईबासा के उपायुक्त को भी दी गई। इसके बाद संयुक्त बैठक में एसआईटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी कर रहे थे। टीम ने नेपाल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर संबंधित स्थान पर छापेमारी की और 6 नाबालिगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।नेपाल से नाबालिगों के रेस्क्यू अभियान में एसपी अमित रेणु के साथ-साथ एसआईटी और अन्य अधिकारियों की अहम भूमिका रही। टीम में बहामन टुटी (एसडीपीओ सदर), उपेंद्र कुमार (अंचल अधिकारी सदर), विनोद कुमार (थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना), मिथुन कुमार (मुफस्सिल थाना), दशरथ जामुदा (पांड्राशाली ओपी), मो. इमरान और चाइल्ड लाइन चाईबासा के सदस्य शामिल थे।
Reporter | Samachar Post