Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा : चाईबासा जिले के गुवा स्थित सेल की रेलवे साइडिंग में मंगलवार सुबह एक बार फिर मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो गई। इस घटना के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ और गुवा सेल से होने वाली लौह अयस्क की ढुलाई कई घंटों तक ठप रही।
हादसे का विवरण
सूचना के अनुसार, गुवा सेल के बंकर साइड पर सुबह करीब 10:45 बजे मालगाड़ी की एक बोगी अचानक पटरी से उतर गई। इससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह जाम हो गया और रेल परिचालन लगभग चार घंटे तक ठप रहा। इस दौरान कई रेक वहीं खड़े रह गए, जिससे उत्पादन और आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ें: 17 से 21 दिसंबर तक रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
पुनरावृत्ति और सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों और सेल कर्मियों के अनुसार, गुवा सेल के इसी बंकर साइड पर पहले भी चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है। बार-बार ऐसी घटनाओं से रेलवे और सेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि पहले हुई घटनाओं के बाद गुवा सेल प्रबंधन ने ब्रिटिश काल की पुरानी पटरियों को हटाकर नई पटरियां बिछाई थीं। इसके बावजूद नई पटरियों पर भी मालगाड़ी का पटरी से उतरना रेल लाइन की गुणवत्ता, डिजाइन और रखरखाव पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
मौके पर कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और सेल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्रेन और तकनीकी टीम की मदद से कई घंटों में बेपटरी बोगी को हटाया गया और ट्रैक दुरुस्त किया गया। इसके बाद रेल परिचालन पुनः बहाल किया गया।
महाप्रबंधक का निरीक्षण प्रभावित
मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का गुवा रेलवे साइडिंग निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन ट्रैक बाधित होने के कारण वे गुवा नहीं पहुंच सके। इसके बाद उन्होंने डांगवापोसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।