Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा: चाईबासा-चक्रधरपुर रेलखंड पर 5 दिसंबर की रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जिसके पीछे ट्रैकमैनों की तत्परता का हाथ था। बन बिहारी महतो (टीएम-IV) और हरियाल हेम्ब्रम (टीएम-IV) किमी 287 से 291 के बीच ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 2:10 बजे किमी 289/12–14 पर डाउन लाइन पर पटरी में वेल्ड फेल्योर का पता चला। स्थिति गंभीर देख दोनों ट्रैकमैनों ने तुरंत रेलवे सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई और ट्रैक को सुरक्षित किया। इसी दौरान उसी दिशा से आ रही मालगाड़ी को समय रहते रोककर संभावित दुर्घटना टाल दी गई।
यह भी पढ़ें: BPSC और UPSC पास करने वाले दिव्यांगों को मिलेगा 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रोत्साहन
ट्रैकमैनों की सतर्कता की सराहना, रेलवे यूनियन ने किया सम्मान का ऐलान
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने दोनों कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए घोषणा की कि उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि कठिन मौसम और रात के समय की चुनौतियों के बावजूद ट्रैकमैनों की सतर्कता रेलवे सुरक्षा का मजबूत आधार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।