Samachar Post रिपोर्टर,बोकारो :बोकारो जिले के सदर अस्पताल में गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही अस्पताल में 14 बेड का अत्याधुनिक आयुष्मान वार्ड शुरू किया जाएगा, जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को निजी नर्सिंग होम जैसी बेहतर इलाज सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी। आयुष्मान वार्ड के शुरू होने के बाद आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को इलाज, दवाइयों और सभी जरूरी जांच की सुविधा सदर अस्पताल परिसर में ही उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के डिफॉल्टरों पर सख्ती, 31 दिसंबर तक बकाया जमा करने की अंतिम चेतावनी
निजी अस्पतालों पर निर्भरता होगी खत्म
अब तक आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए मरीजों को सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था, जिससे आर्थिक बोझ और मानसिक परेशानी बढ़ जाती थी। सदर अस्पताल में आयुष्मान वार्ड नहीं होने के कारण मरीजों को जांच और इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था, लेकिन नए वार्ड के शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। नए आयुष्मान वार्ड में फिलहाल आंख, हाइड्रोसील, सिजेरियन, एपेंडिक्स और हर्निया जैसी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार आने वाले समय में गंभीर बीमारियों से जुड़ी सर्जरी भी यहां शुरू करने की योजना है।
इस महीने होगा वार्ड शुरू, विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी तैनाती
आयुष्मान वार्ड के संचालन के लिए डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आयुष्मान वार्ड को इसी महीने के भीतर चालू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने से सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं मजबूत होंगी और मरीजों का भरोसा भी बढ़ेगा। खासकर गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Reporter | Samachar Post