Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के 8 जिलों में 12 एकलव्य राज्य आवासीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर आज से नए स्वरूप और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू हो गए हैं। इन केंद्रों की स्थापना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी खेल विकास योजना के तहत की गई है। यहां कम उम्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा, अनुभवी प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :सीयूजे में शोध पद्धतियों पर दो-सप्ताहिक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल समापन, दीक्षांत सत्र में मिला अकादमिक संदेश
कहां-कहां शुरू हुए सेंटर?
पहले चरण में बक्सर, सीतामढ़ी, मुंगेर, नालंदा, पटना, सिवान, कैमूर और बेगूसराय में प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए गए हैं। राज्य में कुल 68 एकलव्य स्कूल खोले जाने हैं। शेष केंद्रों का निर्माण कार्य जारी है, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण के अनुसार, सभी 68 केंद्रों के लिए स्थान चयन और खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में जिलावार खेलों की व्यवस्था की गई है। बक्सर में कबड्डी (बालक), सीतामढ़ी में कबड्डी (बालिका), मुंगेर में फुटबॉल (बालक), नालंदा में निशानेबाजी (बालक) और हॉकी (बालिका), पटना में कुश्ती (बालक), सिवान में हैंडबॉल (बालिका), कैमूर में वालीबॉल, कुश्ती और एथलेटिक्स (तीनों बालक), जबकि बेगूसराय में ताइक्वांडो (बालक) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post