Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बेतिया के रामनगर प्रखंड के मुजरा गांव में गुरुवार सुबह करीब 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर शेष साह के घर के आंगन में देखा गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों में दहशत
सूचना मिलते ही लोग एकत्रित हुए और अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगे। इससे गांव में भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार अजगर दिखाई देने से बच्चों और महिलाओं में डर बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: स्वर्णरेखा नदी में चार दिनों से लापता युवक का शव मिला, परिवार में मचा कोहराम
वन विभाग को बुलाया गया
दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक दिन पहले भी इसी गांव में विशालकाय अजगर देखा गया था। उस अजगर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा था। दूसरी बार अजगर दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को फिर से बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्रवाई करेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।